स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम

आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम

Gauri Manjeet Singh 16-08-2021 12:12:08

देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। आजादी के इस उत्साह और खुशी को एसबीआई (SBI) की नई घोषणा ने दोगुना कर दिया। 15 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State  Bank of India) की तरफ से स्पेशल डिपाॅजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) की घोषणा की गई थी। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया, 'आइए आजादी के इस 75वें वर्ष को प्लैटिनम डिपाॅजिट (Platinum Deposit) के साथ मनाते हैं। एसबीआई टर्म डिपाॅजिट (Term Deposit) और स्पेशल टर्म डिपाॅजिट (Special Term Deposit) के आकर्षक फायदे का लाभ उठाएं। ऑफर 14 सितंबर तक ही है।'  

पिछले 75 साल में सोने पर मिला 54 हजार गुना रिटर्न, जानें कैसा रहेगा अगला 5 साल  

SBI प्लैटिनम डिपाॅजिट  

समय सीमा- 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन  

कब से कब कर सकते हैं निवेश  

15 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021 तक  

पात्रता क्या होगी ?  

1- NRE और NRO सहित
डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपाॅजिट (2 करोड़ रुपये से कम)  

2- नया या रिन्युवल टर्म डिपाॅजिट भी किया जा सकता है।  

3- टर्म डिपाॅजिट और स्पेशल टर्म डिपाॅजिट  

4- NRE डिपाॅजिट (525 दिनों और 2250 दिनों के लिए)  

ब्याज दर  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 75 दिनों के टर्म डिपाॅजिट पर 3.90%  ब्याज दे रही है। जबकि प्लैटिनम डिपाॅजिट पर 3.95% ब्याज देने का प्रस्ताव है।  
535 दिनों के समय सीमा के लिए अभी 5.00% ब्याज मिल रहा है। लेकिन प्लैटिनम पर 5.10% ब्याज मिलेगा। वहीं, 2250 दिन के टर्म डिपाॅजिट पर 5.40% की जगह 5.55% ब्याज देने का प्रस्ताव है।  

सीनियर सिटीजन के लिए तय ब्याज दर  

75 दिन के निवेश पर इस समय 4.40% ब्याज की जगह 4.45% ब्याज, 525 दिनों के लिए 5.50% की जगह 5.60% की ब्याज और 2250 दिन के 6.20% ब्याज देने का प्रस्ताव है।  
ब्याज के पैसे का भुगतान कैसे होगा  

टर्म डिपाॅजिट- मासिक और तिमाही ब्याज का भुगतान होगा। 
स्पेशल टर्म डिपाॅजिट के निवेशकों का भुगतान मैच्योरिटी पर होगा। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :